लखनऊ:दक्षिण अफ्रीका के बाद अब श्रीलंका को लखनऊ में झटका देने की तैयारी में नीदरलैंड है. नीदरलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मैच (Netherlands-Sri Lanka match in Lucknow) लखनऊ में शनिवार को खेलेगी. यहां वह श्रीलंका को चौकाने का प्रयास करेगी. यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा.
नीदरलैंड की टीम का श्रीलंका से होगा मुकाबला
अफगानिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप (Cricket World Cup) में सबसे बड़ा उलटफेर करने के दो दिन बाद जब नीदरलैंड ने शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रन से हरा दिया, उत्साही नीदरलैंड टीम को शुक्रवार को एकाना स्टेडियम में पसीना बहाते देखा गया, जहां शनिवार को उनका मुकाबला श्रीलंका से होगा. जब दोनों टीमें पिछली बार जुलाई में विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में भिड़ी थीं, तो श्रीलंका ने पिछले सभी पांच मैचों की तरह नीदरलैंड को 128 रनों से हराया था.
लखनऊ में शनिवार को होगा मैच अभ्यास सत्र (Netherlands vs Srilanka) के दौरान जो देखा गया, उसके अनुसार, डच टीम अपने हरफनमौला खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रही थी, जिसमें कॉलिन नील एकरमैन, रूलोफ इरास्मस शामिल थे. इस जीत का नेतृत्व 23 वर्षीय डी लीडे ने किया, जिन्होंने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में गेराल्ड कोएत्ज़ी और कैगिसो रबाडा के महत्वपूर्ण विकेट लेकर बड़ी भूमिका निभाई थी.
श्रीलंका की टीम पहले तीन मुकाबले हार चुकी है
दूसरी और श्रीलंका की टीम के सामने और बड़ी मुसीबत है. वह अपने पहले तीन मुकाबले हार चुकी है. तीन मैच हारने के बाद में लगातार चौथे मैच में उसका उसे टीम से सामना है जो कि दक्षिण अफ्रीका को हराकर आई है. नीदरलैंड के सामने श्रीलंका के खिलाफ हारने के लिए कुछ ज्यादा नहीं है. मगर श्रीलंका के सामने जबरदस्त दबाव है इस दबाव में श्रीलंका की टीम के बिखर जाने की पूरी आशंका है.
गेराल्ड कोएत्ज़ी और कैगिसो रबाडा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
नीदरलैंड्स (संभावित XI): 1 विक्रमजीत सिंह, 2 मैक्स ओ'डोव्ड, 3 कॉलिन एकरमैन, 4 बास डी लीडे, 5 तेजा निदामानुरु, 6 स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), 7 साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, 8 रूलोफ वैन डेर मेरवे, 9 लोगान वैन बीक, 10 आर्यन दत्त, 11 पॉल वैन मीकेरेन
डच टीम ने हरफनमौला खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित किया
श्रीलंका (संभावित एकादश):1 पथुम निसांका, 2 कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, 3 कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), 4 सदीरा समरविक्रमा, 5 चरित असलांका, 6 धनंजय डी सिल्वा, 7 डुनिथ वेललागे, 8 चमिका करुणारत्ने, 9 महेश थीक्षाना, 10 लाहिरू कुमारा, 11 दिलशान मदुशंका
World Cup 2023 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड में से विश्व कप में किसका पलड़ा रहा है भारी, धर्मशाला मैच से पहले जानें पूरी कहानी