लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत बनाम पाकिस्तान मैच और 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पिचों को 'औसत' रेटिंग दी है. जबकि लखनऊ की अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम की पिच को बेहतरीन विकेट का दर्जा दिया गया है. इस मैदान में 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले की पिच बहुत अच्छी बताई गई है. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 311 रन का स्कोर बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी मगर विकेट से शानदार मदद मिलने की वजह से गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था.
भारत में चल रहे 2023 वनडे विश्व कप में ये केवल दो पिचें थीं जिन्हें 'औसत' रेटिंग दी गई थी. बाकी पिचों को 'अच्छी' या 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट करने के बाद भारत ने सात विकेट से मैच जीत लिया था जिसको औसत की श्रेणी रखा गया है. अहमदाबाद में पाकिस्तान की बल्लेबाजी का आश्चर्यजनक पतन हुआ था. पाकिस्तान ने 36 रन पर आठ विकेट खो दिए, जबकि भारत ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी पाइक्रॉफ्ट खेल के लिए मैच रेफरी थे. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में, भारत ने स्पिनरों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट कर दिया, और फिर छह विकेट से मैच जीत लिया. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन इस खेल के मैच रेफरी थे. पिचों और आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी द्वारा रेटिंग दी जाती है.