लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक क्रीड़ा सप्ताह समारोह का आयोजन होगा. समारोह में चांसलर 11 और गवर्नर 11 के बीच होने वाले क्रिकेट मैच और वॉलीबॉल मैच को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने अपनी क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास किया.
21 दिसंबर से होगा मैच
बता दें कि राजभवन में 21 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक क्रीड़ा सप्ताह समारोह के दौरान होने क्रिकेट मैच को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय कप्तान की भी भूमिका निभा रहे है. उन्होंने शनिवार को अपनी टीम के साथ घंटो मैच का खेलकर जमकर पसीना बहाया. इस होने वाले क्रिकट मैच और वालीबॉल मैच को लेकर दोनों ही टीम लगातार कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही हैं.
राजभवन में होने वाले मैच को लेकर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स पर्सन चेयरमैन नीरज जैन ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान 22 नवंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय से राजभवन तक एक पैदल मार्च निकाला गया था, जिस पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने राजभवन में सभी का स्वागत किया था. उन्होंने उसके बाद अपेक्षा की थी कि राजभवन के अधिकारीगण और विश्वविद्यालय के अधिकारीगणों के बीच में एक मैच का आयोजन हो. महामहिम की बात को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर एक टीम बनाई गई है. टीम का नाम चांसलर-11 और गवर्नर-11 रखा गया है.