उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गवर्नर हाउस में होगा क्रिकेट मैच, विवि की टीम कर रही जमकर अभ्यास - लखनऊ राजभवन

राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक आयोजित किए गए क्रीड़ा सप्ताह के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम परिसर में अभ्यास करती नजर आई.

विवि. के कप्तान ने टीम के साथ अभ्यास किया.
विवि. के कप्तान ने टीम के साथ अभ्यास किया.

By

Published : Dec 20, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 1:54 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक क्रीड़ा सप्ताह समारोह का आयोजन होगा. समारोह में चांसलर 11 और गवर्नर 11 के बीच होने वाले क्रिकेट मैच और वॉलीबॉल मैच को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने अपनी क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास किया.

विवि. के कप्तान ने टीम के साथ अभ्यास किया.

21 दिसंबर से होगा मैच
बता दें कि राजभवन में 21 दिसम्बर से 27 दिसंबर तक क्रीड़ा सप्ताह समारोह के दौरान होने क्रिकेट मैच को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय कप्तान की भी भूमिका निभा रहे है. उन्होंने शनिवार को अपनी टीम के साथ घंटो मैच का खेलकर जमकर पसीना बहाया. इस होने वाले क्रिकट मैच और वालीबॉल मैच को लेकर दोनों ही टीम लगातार कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही हैं.

क्रिकेट-वालीबॉल का होगा मैच.

राजभवन में होने वाले मैच को लेकर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स पर्सन चेयरमैन नीरज जैन ने बताया कि शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान 22 नवंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय से राजभवन तक एक पैदल मार्च निकाला गया था, जिस पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने राजभवन में सभी का स्वागत किया था. उन्होंने उसके बाद अपेक्षा की थी कि राजभवन के अधिकारीगण और विश्वविद्यालय के अधिकारीगणों के बीच में एक मैच का आयोजन हो. महामहिम की बात को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर एक टीम बनाई गई है. टीम का नाम चांसलर-11 और गवर्नर-11 रखा गया है.

यह दोनों टीमें क्रिकेट मैच और वालीबॉल मैच के लिए प्रतिभाग करेंगी. राजभवन ने 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक क्रीड़ा सप्ताह समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए वालीबॉल और क्रिकेट टीम में भाग लेने वाले लोगों के नाम सूची भी जारी कर दी गई है.

क्रिकेट टीम
क्रिकेट टीम में प्रो. आलोक कुमार राय (कप्तान), प्रो. अरविंद मोहन, प्रो. राजीव मनोहर, प्रो. दिनेश कुमार, डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अनित्य गौरव, डॉ. पुनीत मिश्रा, विद्यानंद त्रिपाठी, महेश चंद्र शुक्ला, उदयन तिवारी, नीरज पांडे, अभिषेक पाल, पिंकू, डॉ. गणेश शंकर पांडे, प्रो. अवधेश त्रिपाठी, प्रो. राममिलन, डॉ. अवधेश कुमार शुक्ला, राजीव, विपुल, एपी बाजपेयी प्रतिभाग करेंगे.

वालीबॉल टीम
इस टीम में प्रो. ध्रुव सेन सिंह (कप्तान), डॉ. नागेंद्र मौर्य, डॉ. करुणा शंकर कनौजिया, डॉ. अवधेश कुमार शुक्ला, अभिज्ञान ऐश्वर्या मिश्रा, राकेश चंद्र राय, आदित्य प्रताप यादव, राकेश मिश्रा, सुबोध तिवारी, परमेंद्र मिश्रा, हिमांशु सिंह, शेर बहादुर थापा, मोहम्मद वसीम, रणधीर सिंह, प्रोफेसर तृप्ता त्रिवेदी (मैनेजर) कोच डॉक्टर अल्पना बाजपेयी शामिल हैं.

Last Updated : Dec 20, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details