लखनऊ:राजधानी लखनऊ में क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से बेवफा निकले. माना जा रहा है कि लगातार तीसरे मुकाबले में उन्होंने मेजबान लखनऊ की जगह मेहमान टीम का समर्थन कहीं ज्यादा किया. लखनऊ में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर न होने की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स में स्थानीय दर्शकों का आकर्षण बहुत कम हो गया है. केएल राहुल के पैर में चोट लगने के बाद तो मेजबान टीम की चमक और भी फींकी हो गई है. उस पर लखनऊ में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से सुपर जायंट्स के प्रति लखनवियों का आकर्षण कम होता जा रहा है. दूसरी टीमों में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे आकर्षण की वजह से लखनऊ के क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित नजर आए हैं.
इससे पहले बंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के मुकाबले में पूरा स्टेडियम लाल जर्सी से भर गया था. ठीक वैसे ही तीन मई को चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के समर्थकों ने मैदान को पीले रंग से भर दिया था. लखनऊ में आईपीएल का अंतिम मुकाबला 16 मई को खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान भी मुंबई का समर्थन लखनऊ से ज्यादा नजर आ रहा है. मैदान के बाहर रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव की नीली जर्सी खूब बिकी और लोगों ने जम कर खरीदी भी.