लखनऊ:लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में मैच खेला जाना है. यह मैच कोरोना वायरस की वजह से दर्शकों के बिना होगा. जिसकी वजह से दर्शकों में काफी निराशा है. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में टिकट वापस करने पहुंच गये.
लखनऊ में बिना दर्शकों के होगा भारत-दक्षिण अफ्रिका वनडे मैच, टिकट वापस करने पहुंचे लोग
राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मैच बिना दर्शकों के होगा. ऐसे में इस सूचना पर क्रिकेट प्रशंसक स्टेडियम टिकट वापस करने पहुंच गये.
ये भी पढ़ें-CAA प्रदर्शनकारियों के पोस्टर के विरोध में सपा नेता ने लगायी सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग
दर्शकों में इस बात को लेकर काफी निराशा है. अब यह तय हो गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच बिना दर्शकों के होगा. ऐसे में दर्शकों ने स्टेडियम में अपना टिकट वापस करने के लिए पहुंचे. इस मैच के न होने की वजह से भारतीय समर्थकों में निराशा है. दर्शकों की टिकट के पैसों की वापसी के लिए यूपीसीए ने तय किया है कि आने वाले हफ्ते में सभी दर्शकों के पैसे वापसी कर दिये जाएंगे.