लखनऊ: लगभग एक साल पहले कोविड महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से ठप हुईं क्रिकेट प्रतियोगिताएं एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते थम गई हैं. दरअसल, लखनऊ में मिल रहे कोरोना के रिकार्ड मामलों के चलते क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) ने क्रिकेट की सभी प्रतियोगिताओं पर रोक लगा दी है.
यानि शहर में चल रहे सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं. सीएएल के सचिव केएम खान के द्वारा बुधवार को जारी एक नोटिस के अनुसार कोरोना के चलते बिगड़ते हालात में क्रिकेट टूर्नामेंट रोकने का फैसला लिया है ताकि खिलाड़ियों व आयोजन से जुड़े अन्य ऑफिशियल के स्वास्थ्य पर कोई खतरा न आए.
उन्होंने बताया कि हमने सीएएल से सम्बद्ध सभी यूनिट, अकादमी और क्लब को भी एडवाइजरी जारी की है कि वो अपनी सभी वर्तमान क्रिकेट गतिविधि (प्रैक्टिस व अन्य) को रोक दें. इसके साथ ही प्रस्तावित एक्टिविटीज को टाल दें. इसके साथ ही सभी अकादमियों में जहां हॉस्टल की सुविधा है, उन्हें अपने हॉस्टल को तुरंत बंद करने के साथ वहां ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी की भी व्यवस्था करने की सलाल दी गई है.
इसे भी पढ़ें:-नर्सिंग होम पर छापा: इलाज करा रहे विधायक बोले - सील किया तो यहीं दे दूंगा जान
बताते चलें कि पिछले साल कोरोना महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के चलते सीएएल की क्रिकेट एक्टिविटीज रुक गई थी. पिछले सत्र के बचे टूर्नामेंट को इस साल जनवरी में शुरुआत के बाद खत्म किया गया था. इसके साथ ही टिम्बर ट्राफी से वर्तमान सत्र की शुरुआत हुई थी. साथ ही कई अन्य टूर्नामेंट भी शुरू हुए थे.
लखनऊ में चल रहे थे ये टूर्नामेंट्स
हाालांकि वर्तमान में जिन टूर्नामेंटों के मैच रह गए हैं, उनमें लीला घोष क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बाकी है. दूसरी ओर श्रीराम चंद्र शर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट में चार लीग सहित, दो क्वार्टर फाइनल, दो सेमीपफाइनल व एक फाइनल मुकाबला बचा है. इसके अलावा बच्ची देवी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के अभी सिर्फ दो ही मैच खेले जा सके हैं.
ये टूर्नामेंट्स हो चुके हैं पूरे
दूसरी ओर 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता, गौरव मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट, मुमताज बेगम खान क्रिकेट टूर्नामेंट, बीबीडी प्राइजमनी सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल खेले जा चुके हैं.