उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोमती रिवरफ्रंट में क्रिकेट एकेडमी का निर्माण, खिलाड़ी बोले निशुल्क मिले प्रशिक्षण - सीएम योगी

गोमती रिवर फ्रंट क्षेत्र में लामार्ट स्कूल के पास एक ओपन क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस ओपन क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट एकेडमी में तब्दील करने का फैसला किया है.

स्थानीय खिलाड़ियों ने निशुल्क प्रशिक्षण की मांग की.

By

Published : Feb 19, 2019, 7:09 PM IST

लखनऊ : गोमती रिवर फ्रंट में गड़बड़ियों की जांच अभी तक पूरी नहीं हुई है. इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रिवर फ्रंट क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की तैयारी कीभनक मिलने पर स्थानीय युवाओं ने निशुल्क प्रशिक्षण की मांग उठाई है.

स्थानीय खिलाड़ियों ने निशुल्क प्रशिक्षण की मांग की.

गोमती नदी रिवर फ्रंट पर ला मार्ट के स्कूल के पास एक ओपन क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया है. सिंचाई विभाग के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की देखरेख अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के हवाले हैं. प्राधिकरण ने इस ओपन क्रिकेट स्टेडियम को क्रिकेट एकेडमी में तब्दील करने का फैसला किया है. इस फैसले को हालांकि प्राधिकरण अभी सार्वजनिक करने से कतरा रही है, लेकिन प्राधिकरण के कर्मचारी बता रहे हैं कि क्रिकेट अकादमी के लिए उत्तर प्रदेश में रहने वाले वेटरन इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर से संपर्क किया गया है.


प्राधिकरण की मंशा है कि ऐसे पुराने खिलाड़ी को क्रिकेट अकादमी का संचालन दिया जाए, जिसके नाम से जुड़कर यहां क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी आ सकें, लेकिन इसकी भनक लगने के बाद अब गोमती नदी के आसपास की आबादी में रहने वाले युवाओं ने क्रिकेट मैदान पर अपने खेल के हक की मांग शुरू कर दी है.

युवाओं ने कहा है कि अगर यहां क्रिकेट एकेडमी खोली जाएगी तो हम लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण का मौका मिलना चाहिए. प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर हम लोग अपनी मांग रखेंगे.

  • गौरतलब है कि इस क्रिकेट स्टेडियम में केवल खेल का मैदान है.
  • दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं लगाई गई हैं.
  • ऐसे में क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.
  • प्राधिकरण ने अब क्रिकेट एकेडमी के तौर पर इसे आय का स्रोत बनाने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details