लखनऊःसिक्किम में बीते शुक्रवार सुबह सेना के जवानों का ले जा रहा सेना का वाहन खाईं में गिर गया था. इस कारण 16 जवान शहीद हो गए थे. इनमें 4 उत्तर प्रदेश के जवान भी थे. वहीं, रविवार को जवानों का पार्थिव शरीर उनके पैतृव गांव पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. जिसे देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं.
ललितपुर जिले के सौजना गांव निवासी शहीद चरन सिंह पुत्र हुकुम सिंह पार्थिव शरीर रविवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा, जहां शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अधिकारियों व पुलिस जवान व सेना के जवानों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर नम आंखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद का पार्थिव शरीर सुबह 8 बजे पैतृक गांव सोजना में पहुंचा. यहां सोजना शहीद के घर से शहीद चरन सिंह की शव यात्रा शुरू की गई. शहीद की शव यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प अर्पित किए गए. नम आंखों से शहीद चरन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. अंतिम संस्कार के दौरान राज्य मंत्री समेत अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
आर्थिक सहायता और नोकरी देगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए सेना के जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश के चार जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जवानों के नाम पर गृह जिले की एक सड़क का नामकरण किये जाने की घोषणा की है.
शहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव
सेना के जवान उन्नाव के लाल शहीद श्याम सिंह का पार्थिव शरीर लेकर रविवार सुबह उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही गांव में सभी की आंखें नम हो गईं. वहीं, पार्थिव शरीर के सम्मान में उन्नाव जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा गांव पहुंचे. इस दौरान आसपास के गांव के लोग भी शव के अंतिम दर्शन के लिए गांव में पहुंचे हुए हैं. सभी के घर के बाहर एक जनसैलाब उमड़ा है. अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.
वहीं, शहीद के शव के पहुंचते ही जनप्रतिनिधियों का भी आवागमन शुरू हो गया है. अंतिम संस्कार से पहले गांव पहुंची यूपी सरकार में मंत्री रजनी तिवारी को शहीद श्याम सिंह यादव की पत्नी विनीता ने एक मांग पत्र सौंपकर डेढ़ करोड़ रुपये, एक पेट्रोल पंप व शहीद स्मारक बनवाने की मांग की है. मांग पत्र को रजनी तिवारी ने लेकर शासन से मांगे पूरी कराने का आश्वासन दिया है. इस दौरान सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधि शहीद के घर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं. कुछ ही देर बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. यूपी सरकार में राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी ने जवान के परिवारवालों को 50 लाख रुपये सहायता के तौर पर देने का ऐलान किया है. साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के अलावा जिले में एक सड़क सैनिक के नाम से बनवाई जाएगी. कहा कि, इस दुखद घड़ी में सराकर पीड़ित परिवार के साथ हैं.
शहीद भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृत गांव
सेना के जवान एटा के लाल शहीद भूपेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिसके बाद गांव में सभी की आंखें नम हो गईं. इस दौरान भारत माता के जयकारों के साथ शहीद भूपेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए जवान को अंतिम विदाई दी. वहीं, यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह राठौर, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर सहित अन्य उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे
जानकारी देते हुए मंत्री जयवीर सिंह मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, प्रदेश सरकार ने जवान के परिजनों के लिए 50 लाख की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नोकरी देने की बात कही है. शहीद के चाचा पूर्व फौजी सुखेंद्र सिंह ने बताया कि टीवी चैनल के माध्यम से हमें जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार ने हमारे परिवार के लिए 50 लाख की धनराशि देने की बात कही है और नौकरी भी.
शहीद सेना नायक लोकेश सहरावत को दी गई अंतिम विदाई
सिक्किम हादसे में शहीद हुए मुजफ्फरनगर के लाल सेना नायक लोकेश सहरावत का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जवान की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा लोकेश तुम्हारा नाम रहेगा. वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जवान को अंतिम विदाई दी गई. गांव में सभी की आंखें नम हो गईं.
पढ़ेंः सिक्किम सड़क हादसे में यूपी के चार जवान शहीद, 50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी का ऐलान