उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: श्मशान में नहीं मिली जगह, रिवर फ्रंट पर किया शवों का अंतिम संस्कार - रिवर फ्रंट

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होने के बाद श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं. राजधानी में गुरुवार रात तक श्मशान घाटों पर 158 शव पहुंचे. जिसमें से 98 डेड बॉडी का अंतिम संस्कार भैंसा कुंड श्मशान घाट पर किया गया. जबकि, 60 शवों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया.

श्मशान में नहीं मिली जगह
श्मशान में नहीं मिली जगह

By

Published : Apr 23, 2021, 8:35 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:22 AM IST

लखनऊ : राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ में अभी भी कोरोना मरीजों को ना तो अस्पतालों बेड मिल रहा है और ना ही ऑक्सीजन और वेंटीलेटर. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों बाहर ही दम तोड़ रहे हैं.

रिवर फ्रंट शवों का अंतिम संस्कार

लखनऊ के अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है. यहां पर रोज बड़ी संख्या में मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. राजधानी के श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में देर रात तक बड़ी संख्या में डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रही हैं. श्मशान घाटों पर लगी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, ऐसे में शवों के अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों घंटों इतजार करना पड़ रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ में 5239 कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 19 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. उधर, राजधानी के दोनों श्मशान घाटों पर गुरुवार को कुल 158 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे. इसमें से 98 शवों का अंतिम संस्कार भैंसा कुंड के श्मशान घाट पर किया गया, जबकि 60 शवों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया.


रिवर फ्रंट पर जलाई गई डेड बॉडी

लखनऊ जिला प्रशासन ने भले ही भैसा कुंड श्मशान घाट पर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है. लेकिन, अभी तक यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है. यही कारण है कि जब गुरुवार रात भैसा कुंड श्मशान घाट पर लोगों को अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं मिली, तो कई मृतकों के परिजनों ने रिवर फ्रंट शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. उधर, नगर निगम के अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की स्थिति पर आज तीन अहम बैठकें करेंगे पीएम मोदी



137 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना

नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 137 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने कुल 13,500 रुपये जुर्माना वसूला. इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की गई, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details