लखनऊःसरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित शहीद पथ के पास सिहारी बाबा मंदिर और श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 1.5 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ रविवार को किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार टाइगर आदि लोग एकत्रित हुए.
नारियल फोड़कर किया शुभारंभ
राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शिवकुमार टाइगर ने रविवार को इलाके के बेहसा में सिहारी मंदिर स्थित श्मशान घाट और तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से श्मशान घाट और तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. शिवकुमार टाइगर ने बताया कि यह कार्य हो जाने से आसपास के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
क्षेत्र के निवासियों ने जताया आभार
नगर निगम की ओर से होने वाले इस सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ होने से बेहसा के निवासियों ने पार्षद प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर प्रमोद कुमार यादव, सुखलाल रावत, चंद्रसेन यादव, विनोद कुमार, अनिल, महेंद्र यादव, रामू और रामगुलाम सहित कई लोग मौजूद रहे।