नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर में रविवार दोपहर श्मशान घाट के प्रवेश द्वार के साथ बने गलियारे की छत गिरने से मलबे में दबकर करीब 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. श्मशान में 55 लाख की लागत से गलियारे का निर्माण हुआ था.
श्मशान हादसा: मुख्य आरोपी ने स्वीकारा, अधिकारियों को 30% तक जाता था कमीशन - मुरादनगर शमशान हादसा अजय त्यागी
श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी ने मंगलवार शाम को मीडिया के सामने कबूल किया है कि सरकारी ठेकों में अधिकारियों को 30 प्रतिशत तक कमीशन जाता था. रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में बने श्मशान घाट में बने गलियारे की छत गिर गई थी. जिसके मलबे में करीब 25 लोगों की दबकर मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी अजय त्यागी को मेडिकल के लिए जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया था. इस दौरान अजय त्यागी मीडिया से बचते नजर आया, लेकिन 25 मौतों के गुनहगार अजय त्यागी ने कैमरे के सामने कबूला कि सरकारी ठेकों में 28-30% कमीशन अधिकारियों को जाता था. मुरादनगर हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस ने हादसे के करीब 36 घंटे बाद गिरफ्तार किया है. अजय त्यागी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर लगातार फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-मुरादनगर श्मसान हादसा योगी सरकार में भ्रष्टाचार का उदाहरण: पवन पांडे