लखनऊ:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस और फोरेंसिक टीम राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज पहुंची. जहां आठवीं क्लास के छात्र राहुल श्रीधर की मौत को लेकर पूरे सीन का क्रिएशन किया गया. आपको बता दें कि चार साल पहले राहुल श्रीधर का शव स्कूल परिसर में मिला था. इस मामले में स्कूल प्रशासन ने छात्र की मौत को सुसाइड बताया था. वहीं पुलिस ने भी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके बाद मृतक छात्र के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. मृतक छात्र के परिजनों का कहना है कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.
लखनऊ: मृतक छात्र के परिजनों ने की CBI जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कार्रवाई का आदेश - परिजनों ने की CBI जांच की मांग
यूपी की राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज ला मार्टीनियर कॉलेज के परिसर में एक छात्र का शव मिला था. जिसके बाद मामले में पुलिस ने जांच के बाद सुसाइड की रिपोर्ट लगाकर मामला बंद कर दिया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परिजनों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था.
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला राजधानी के प्रतिष्ठित ला मार्टीनियर कॉलेज का है.
- राजधानी के ला मार्टिनियर कॉलेज में 4 साल पहले स्कूल के परिसर में राहुल श्रीधर का शव मिला था
- स्कूल प्रशासन ने राहुल की मौत को सुसाइड बताया था जबकि राहुल के माता-पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी.
- परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई, बावजूद इसके पुलिस ने भी अपनी जांच में सुसाइड बताकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी.
- यूपी पुलिस से न्याय न मिलने पर परिजनों ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई.
- मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले का सीन क्रिएशन करने का आदेश दिया था.
- परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत स्कूल परिसर में हुई थी, करीब 1 हफ्ते बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी.
मृतक छात्र राहुल श्रीधर के पिता का कहना है कि वह अपने ऑफिस में थे तब उनको बेटे की हालत की जानकारी दी गई थी. कॉलेज वाले उन्हें गुमराह करने की कोशिश में लगे हुए थे और पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी. उन्होंने सीन क्रिएशन पर आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उनको यूपी पुलिस पर विश्वास नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच कराई जाए.