उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

e-EPIC डिजिटल वोटर कार्ड का युवाओं में क्रेज, जानिए कैसे कर सकते हैं डाउनलोड - नारी शिक्षा निकेतन

लखनऊ में चुनाव आयोग (election Commission) का e-EPIC Digital Voter ID Card युवाओं को काफी लुभा रहा है.

डॉ. सुषमा मिश्रा
डॉ. सुषमा मिश्रा

By

Published : Nov 12, 2021, 10:46 PM IST

लखनऊः चुनाव आयोग का e-EPIC Digital Voter ID Card एप युवाओं को खूब भा रहा है. चुनाव आयोग की मास्टर ट्रेनर और नारी शिक्षा निकेतन की एसोसिएट प्रो. डॉ. सुषमा मिश्रा ने बताया कि बंगाल और दूसरे राज्यों में हुए चुनावों के दौरान इस एप को लांच किया गया था.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पहली बार इस एप को लांच किया गया है. युवा तेजी से इस सुविधा का इस्तेमाल कर रहे हैं. एप पर उपलब्ध कराए जा रहे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) कहा जाता है.

डॉ. सुषमा मिश्रा

औसतम 10 में से 6 युवा इसे लेकर जागरूक हो रहे हैं. डॉ. सुषमा मिश्रा चुनाव आयोग की ओर से लखनऊ में मतदाता जागरूकता के लिए काम कर रहीं हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से 25 जनवरी 2021 को इस सुविधा की शुरुआत की थी.

इसके तहत वोटर कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं होती. e-EPIC एप के माध्यम से हर समय अपने मोबाइल फोन में आप इसे रख सकते हैं. इस वोटर कार्ड को आप नॉन एडिटेबल पीडीएफ फॉर्म में e-Aadhar Card के तर्ज पर सेव कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ेःआज से वोटर लिस्ट सुधारने का काम शुरू, मदद के लिए इन नम्बरों पर कर सकते हैं फोन

डॉ. सुषमा मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग की इस सुविधा के तहत ई-कार्ड पाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गई है. बिना कहीं भटके लोग इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं.

इसमें सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के माध्यम से अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनने के बाद अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा. इसके बाद e-EPIC डाउनलोड किया जा सकेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अगले चरण में ईपीआईसी नंबर या रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. e-EPIC डाउनलोड करें और अगर कार्ड पर लिखा गया फोन नंबर अलग है तो Know Your Customer के विकल्प का चयन करना होगा. केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद डिजिटल कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details