लखनऊ : नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही सभी क्रेनें बीते सात महीनों से खराब पड़ी हुई हैं. जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुकी है. सड़कों पर बेतरतीब तरीके से दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े किये जा रहे हैं. जिसकी वजह से प्रशासन को लाखों रुपयों का नुकसान भी हो रहा है.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम द्वारा यातायात के सुगम संचालन के लिये नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े चार पहिया और दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई कर राजस्व वसूली की जाती थी. मगर बीते छह सात महीनों से नगर निगम की सभी क्रेनें खराब पड़ी हुई हैं. जिसकी वजह से सड़कों पर अनाधिकृत तरीके से खड़े होने वाले वाहनों को नहीं हटाया जा पा रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. सड़कों पर जाम के हालात बने रहते हैं. साथ ही साथ ऐसे वाहनों पर कार्यवाही ना होने से और शमन शुल्क वसूल न किए जाने से नुकसान हो रहा है.
बीते सात महीनों से बंद पड़ी हैं नगर निगम सभी क्रेनें, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बोले, लाखों रुपयों का हो रहा नुकसान - ट्रैफिक व्यवस्था
नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही सभी क्रेनें बीते सात महीनों से खराब पड़ी हुई हैं. जिसके चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अव्यवस्थित हो चुकी है. सड़कों पर बेतरतीब तरीके से दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े किये जा रहे हैं.
नगर निगम
ये भी पढ़ें : अखिलेश की चाचा शिवपाल और ओपी राजभर को दो टूक, 'जहां मिले सम्मान...चले जाइए'
उन्होंने बताया कि इस संबंध में लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है. उनसे इस पर कार्यवाही करने की मांग की गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप