कौशांबी: सिराथू तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित नरसिंगपुर कछुआ गांव में काफी जद्दोजेहद के बाद ट्रामा सेंटर बनना शुरू हुआ तो लोगों को लगा कि अब जल्द ही उनका इंतजार खत्म होगा और उन्हें बेहतर इलाज मिल सकेगा. लेकिन अब आलम यह है कि नवनिर्मित ट्रामा सेंटर अभी चालू भी नहीं हुआ है कि इसकी बिल्डिंग में दरार आने लगी है. जबकि इस ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग का उद्घाटन हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया था. मामले का सज्ञान लेते हुए सीएमओ ने सम्बंधित ठेकेदार को बिल्डिंग तत्काल रूप से ठीक कराने के निर्देश जारी किए है.
दरअसल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड लखनऊ द्वारा इस ट्रामा सेंटर का निर्माण 210.92 लाख रुपये की लागत से कुछ माह पहले किया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 7 जनवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसका लोकार्पण किया था. लोकार्पण के बाद से क्षेत्रीय लोगों में एक आस जगी थी कि लोगों को जल्द ही उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी. लेकिन महज कुछ महीनों में ही बिल्डिंग में दरार आने लगी है.