लखनऊ: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने बयान जारी कर सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से गुण्डा एक्ट लगाने की निंदा की. उन्होंंने कहा कि वाराणसी में सीपीआई (एम) जिला मंत्री, परिषद सदस्य और जिला किसान सभा नेता रामजी सिंह पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की नोटिस भेजी गई है.
सीपीआई (एम) के राज्य सचिव हीरालाल यादव. कार्यकर्ताओं पर जबरन लगाई जा रहीं धाराएं
राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि सीपीआई (एम) जिला मंत्री जयशंकर सिंह, सीपीआई (एम) सदस्य वंशराज पटेल, स्वराज अभियान के नेता रामजनम यादव समेत कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर वाराणसी जिला प्रशासन ने बदले की भावना से गुण्डा एक्ट के तहत नोटिसें जारी की हैं.
राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जनता के सवालों व संविधान और लोकतंत्र के पक्ष में आवाज उठाने वाले वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं पर गुण्डा एक्ट लगाना सरकार और प्रशासन द्वारा लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने जैसा है. ये हाईकोर्ट के इस निर्देश के खिलाफ भी है कि एक-दो धाराएं या राजनीतिक बदले की भावना से गुण्डा एक्ट के मुकदमे कायम नहीं किए जाने चाहिए.
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार और प्रशासन सत्ता के मद में चूर होकर संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं को लगातार कुचलने में लगा है. बता दें कि राज्य सचिव हीरालाल यादव की तरफ से अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को पत्र भी लिखा गया है. मांग की गई है कि वाराणसी सहित दूसरे जनपदों में प्रशासन की तरफ से बदले की भावना से की जा रही दण्डातम्क और उत्पीड़न की कार्रवाई को रोका जाए.