लखनऊ: शासन की सख्ती के बावजूद भी गोवंश की तस्करी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के इटौंजा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने गोवंश से भरे एक कंटेनर के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कंटेनर में 46 गोवंश जीवित और 6 मृत मिले है.
जानिए पूरा मामला
पुलिस उपाधीक्षक डॉ. हृदेश कठेरिया ने बताया कि इटौंजा थाना क्षेत्र पुलिस को में कुम्हरावां रोड पर गोवंश से भरे कंटेनर के निकलने की सूचना मिली थी. जिसके अनुसार पुलिस ने वाहन का पीछा किया और परसहिया गांव के निकट पकड़ लिया. वाहन के साथ पकड़े छह तस्करों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम और 11 (1)घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम साथ आईपीसी की धारा 420 के तहत कारवाई हो रही है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अशरफ, अबदुल्ला, मोहम्मद इमरान, संजय, नसीम, चांद मियां हैं