उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, पूर्व में दर्ज हुए थे 13 मुकदमे - Hafeezur Rahman alias Munna

बंथरा पुलिस की टीम ने एक 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर गौ तस्करी कर रहा था. पकड़े गए गौ तस्कर के पर पहले से 13 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मड़ियांव और सरोजनीनगर क्षेत्र में छिप कर रह रहा था. बंथरा पुलिस ने शुक्रवार को सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर से गिरफ्तार किया.

a
a

By

Published : Nov 12, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 10:16 AM IST

लखनऊ : बंथरा पुलिस की टीम ने एक 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर गौ तस्करी कर रहा था. पकड़े गए गौ तस्कर के पर पहले से 13 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मड़ियांव और सरोजनीनगर क्षेत्र में छिप कर रह रहा था. बंथरा पुलिस ने शुक्रवार को सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के शांतिनगर से गिरफ्तार किया.


पुलिस उपायुक्त (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक (Deputy Commissioner of Police (Central) Aparna Rajat Kaushik) ने बताया कि बंथरा पुलिस ने गौ तस्करों के पर शिकंजा कसते हुए एक शातिर इनामिया गौ तस्कर हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना (Hafeezur Rahman alias Munna) निवासी पैगम्बरपुर थाना लोनी कटरा जनपद बाराबंकी (Paigambarpur Police Station Loni Katra District Barabanki) हाल पता शांतिनगर थाना सरोजनीनगर को गिरफ्तार किया है. हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना पशु और गौ तस्करी में लिप्त रहता था. हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना पर पहले से ही गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत 13 मुकदमे पंजीकृत थे. जिस कारण इस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था.

जानकारी देतीं पुलिस उपायुक्त (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक.

पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) के अनुसार हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना काफी शातिर किस्म का है. वह मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला है. पहले से दर्ज मुकदमों की वजह से आरोपी एक जगह टिक कर नहीं रहता था. इन दिनों वह लखनऊ में सरोजनीनगर और मड़ियांव में रह रहा था. पुलिस को काफी दिनों से हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना की तलाश थी. पुलिस की कई टीमें आरोपी की खोजबीन में लगी थीं, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदल रहा था. बंथरा पुलिस ने हफीजुर्रहमान उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में 11 IPS अधिकारियों के तबादले, 5 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

Last Updated : Nov 12, 2022, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details