लखनऊ: कोर्ट के आदेश के बावजूद नगर निगम की लापरवाही लगातार उजागर हो रही है. आवारा पशुओं को पकड़ने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में एक गाय ने बुजुर्ग महिला को कुचल कर मार डाला. बुजुर्ग महिला के साथ ढाई साल का बच्चा भी था, जो इस हादसे में बाल-बाल बच गया.
लखनऊ: घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला को गाय ने कुचल कर मार डाला - राजाजीपुरम लखनऊ
लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र में वृद्ध महिला अपने ढाई साल के पौत्र बिशु के साथ घर के बाहर टहल रही थी. इसी दौरान एक गाय ने उन पर हमला कर दिया. आनन-फानन में महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
![लखनऊ: घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला को गाय ने कुचल कर मार डाला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4015684-thumbnail-3x2-image.jpg)
सीसीटीवी फुटेज.
गाय ने वृद्धा को कुचलकर मार डाला, देखें वीडियो.
क्या है पूरी घटना
- घटना राजाजीपुरम स्थित सपना कॉलोनी की है.
- बुधवार देर रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर विमला देवी अपने ढाई साल के पौत्र के साथ घर के बाहर टहल रहीं थीं.
- इसी दौरान एक आवारा गाय ने हमला कर दिया.
- घायल बुजुर्ग महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया.
- ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
- विमला देवी की उम्र करीब 70 साल थी.
- इस घटना में महिला का पौत्र बिशु बाल-बाल बच गया.
- इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
- घटना के वक्त बेटा राजन मंदिर गया हुआ था, घर में बहुएं थीं.
उस समय हम कपड़े धुल रहे थे. मम्मी बिशु को लेकर बाहर टहल रहीं थीं. तभी बाहर से बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी. मैंने जाकर देखा तो बेटा नाली में पड़ा हुआ था और गाय मम्मी को मार रही थी.
-मृतक महिला की बहू