लखनऊ: कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 1700 से अधिक वैक्सीनेशन बूथ पर वैक्सीनेशन किया गया. 280293 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था. इसमें से मात्र 1,26,883 फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंचे, जिन्हें वैक्सीन लगाई गई. आज उत्तर प्रदेश में 45.3 फीसदी वैक्सीनेशन किया गया. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है.
वैक्सीनेशन में सबसे आगे यूपी
उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के तहत प्रथम और दूसरे चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई है. अब तक उत्तर प्रदेश में 10 लाख 82 हजार 829 स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. वैक्सीन लगाने के मामले में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से आगे हैं. 10 लाख से अधिक वैक्सीनेशन करने वाला उत्तर प्रदेश पहला प्रदेश बन गया है.
22 फरवरी को बचे हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टिक्का