लखनऊ :उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जाएगी.
हर केंद्र में प्रतिदिन 100 लोगों को लगेगा टीका
लखनऊ :उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. प्रदेश के 1500 वैक्सीनेशन सेंटर पर 8 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज दी जाएगी.
हर केंद्र में प्रतिदिन 100 लोगों को लगेगा टीका
स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा. दूसरे चरण में फ्रंटलाइनर, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन हर केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
बनाए गए 1500 केंद्र
उत्तर प्रदेश में 1500 केंद्र बनाए गए हैं. इस हिसाब से 1 दिन में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा. यूपी के पास ढाई लाख लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है. वैक्सीनेशन के लिए कोल्ड चैन को बनाए रखने के लिए 1 हजार 610 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर, 1हजार 430 डीप फ्रीजर, हजारों की संख्या में वैक्सीन कैरियर व कोल्ड बॉक्स केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए गए हैं.