लखनऊ :कैसरबाग स्थित सिविल कोर्ट परिसर में 10 मई से वकीलों और न्यायिक कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में 45 साल से अधिक उम्र के वकीलों और न्यायिक कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन की औपचारिकताएं आधार कार्ड के जरिए पूरी करनी होगी.
इसे भी पढ़ें-पूरे पूर्वांचल को ऑक्सीजन दे रहा गोरखपुर, सुबह 6 बजे से लग रही कतार
इच्छुक न्यायिक अधिकारियों को भी लगाई जाएगी वैक्सीन
इस संबंध में सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. इससे न्यायिक समाज को भी अपूर्णनीय क्षति हुई है. बताया कि दूसरी लहर में लखनऊ के कई अधिवक्ताओं की जान जा चुकी है. सेंट्रल बार एसोसिएशन ने कोविड वैक्सिनेशन कैंप के लिए जनपद न्यायाधीश के साथ ही प्रदेश सरकार को भी कई प्रत्यावेदन भेजे थे.
बार की ओर से अधिवक्ताओं के लिए जल्द से जल्द वैक्सिनेशन की व्यवस्था कराने की मांग की गई थी. बार की मांग पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने 10 मई से कोविड वैक्सिनेशन कैंप सिविल कोर्ट परिसर में लगाने की इजाजत दी है. इस संदर्भ में सीएमओ और एसीएमओ ने पत्र जारी किया है. इस कैंप में वकील और न्यायिक कर्मचारियों के अलावा इच्छुक न्यायिक अधिकारियों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. अधिवक्ताओं ने इस कदम का दिल खोलकर स्वागत किया है.