उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लैंड से यूपी आने वालों का होगा आरटी-पीसीआर टेस्टः नवनीत सहगल - इंग्लैंड से यूपी आने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट

इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने के बाद देश के साथ ही प्रदेश में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि इंग्लैंड और उसके आसपास के देश से वापस यूपी आए लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा.

नवनीत सहगल.
नवनीत सहगल.

By

Published : Dec 24, 2020, 5:27 PM IST

लखनऊ: इंग्लैंड में कोरोना वायरस के एक नए स्ट्रेन के आने के बाद दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि यह कोरोना का नया स्ट्रेन और अधिक संक्रामक है. इसके मद्देनजर भारत के कई राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है.

उत्तर प्रदेश में भी ब्रिटेन और इसके आस-पास के देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नया प्रोटोकॉल लागू किया गया है. 9 दिसंबर के बाद जो लोग इंग्लैंड या आस-पास के यूरोपीय देशों से यूपी आए हैं, उन सभी लोगों का आरटी-पीसीआर के माध्यम से कोविड टेस्ट कराया जाएगा. यह जानकारी अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने दी. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट भी किया. वहीं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि जो ब्रिटेन से आएं हैं. उन्हें 10 दिनों तक क्वारंटाइन किया जाएगा.

बता दें कि 22 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर दर 95% से अधिक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया था कि लगभग साढ़े 5 महीनों के बाद ऐसा हुआ है कि भारत में कोविड-19 के 3 लाख से कम सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में सक्रिय मामले समग्र मामलों से 3% से भी कम हैं. देश में अब तक वायरस के स्वरूप में परिवर्तन का कोई मामला सामने नहीं आया है.

इस बीच ब्रिटेन से आए यात्रियों में अभी तक 11 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 6 मरीज बुधवार को और 5 मंगलवार को मिले थे. मंगलवार देर रात करीब 500 से अधिक यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर जांच कराई गई, जिसमें 6 पॉजिटिव मिले. इनके सैंपल लेकर नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) को भेजे गए हैं, जहां से इनकी ‌जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details