उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होने वालों का होगा कोविड टेस्ट - यूपी की बड़ी खबरें

राजधानी लखनऊ में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में शिरकत करने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. मंगलवार को आयोजन से संबंधित बैठक में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसके निर्देश दिए.

etv bharat
डिप्टी सीएम

By

Published : Aug 25, 2020, 11:58 PM IST

लखनऊः शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को लोक भवन में होने वाले सम्मान समारोह में शिरकत करने वालों के लिए कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. कार्यक्रम में पहुंचे ऐसे लोग जिनका टेस्ट नहीं हुआ होगा, उनकी जांच मौके पर ही कराई जाएगी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं.

बैठक में कोविड महामारी के दृष्टिगत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम में सीमित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित किए जाने पर सहमति बनी है. डॉ. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे लोग जिन्होंने कोविड टेस्ट नहीं कराया है, उनकी कार्यक्रम स्थल पर विशेष कैम्प लगाकर कोविड जांच कराई जाए.

प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है. बैठक में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details