उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र की तैयारियां तेज, विधायकों के कोरोना टेस्ट में जुटा हेल्थ विभाग - 20 अगस्त से शुरू होगा यूपी का विधानसभा सत्र

उत्तर प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है. इसको लेकर सभी जिलों के विधायकों के कोरोना वायरस टेस्ट कराने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग ने उठाया है, जिसको लेकर अब राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से 5 टीमें तैनात की गई हैं, जो सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट कर रही हैं.

सभी विधायकों का चल रहा कोरोना टेस्ट
सभी विधायकों का चल रहा कोरोना टेस्ट

By

Published : Aug 18, 2020, 7:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र 20 अगस्त से शुरू होना है. उसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां उत्तर प्रदेश की विधानसभा में चल रही हैं, लेकिन इस दौरान कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके और कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके इसको लेकर के स्वास्थ विभाग की तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं.

सभी विधायकों का हो रहा कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र कोरोना काल के 5 महीने बीत जाने के बाद शुरू होने की तैयारियां चरम पर हैं. कोरोना काल के दौरान कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बीते 5 महीने से सत्र शुरू नहीं हो सका है, लेकिन अब यूपी सरकार का सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने आ रहे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के विधायकों के कोरोना वायरस टेस्ट कराने का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग ने उठाया है. जिसको लेकर अब राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से 5 टीमें तैनात की गई हैं, जो 20 तारीख तक 3 दिन इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की विधानसभा में शामिल होने आ रहे सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट करेंगी.

इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य भाग के 5 टीमें लखनऊ के उन सभी क्षेत्रों में गई जहां पर सभी विधायकों के निवास हैं. स्वास्थ विभाग की यह सभी टीमें विधायकों के आवास जा रही हैं. अभी तक हुए कोरोना वायरस टेस्ट में बलिया से भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया और उनके ड्राइवर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ विभाग की अन्य सभी टीमें भी लगातार अपनी जांच प्रक्रिया पर जोर दे रही हैं. इस पूरे मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण अपना प्रभाव न दिखाने पाए इसको लेकर के शामिल हो रहे विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details