उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर दी जान - लखनऊ खबर

राजधानी के एसजीपीजीआई के कोविड हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से कोरोना मरीज ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मरीज बीते कुछ दिनों से तनाव में था. वहीं इस पूरी घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 30, 2021, 12:36 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी से जहां एक ओर लोगों में डर का माहौल है. वहीं दूसरी ओर लोग अब तनावग्रस्त भी होने लगे हैं. महामारी से पीड़ित एक व्यक्ति ने अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.

क्या है मामला
घटना राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के कोविड हॉस्पिटल का है. जहां कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक मरीज ने एसजीपीजीआई की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक मरीज का नाम कमल किशोर (35 वर्ष) बताया जा रहा है, जो सीतापुर का रहने वाला था. बीते 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते उसे एसजीपीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था.

अस्पताल प्रशासन पर भी सवालिया निशान
जानकारी के अनुसार मरीज को किडनी में इंफेक्शन था, जिसका डायलिसिस चल रहा था. मरीज बीते कुछ दिनों से तनाव में था. जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे मरीज ने अस्पताल के चौथी मंजिल की बड़ी खिड़की से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. कोरोना मरीज के इस तरह खुदकुशी करने के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने एसजीपीजीआई प्रशासन से जब उसकी इस लापरवाही के बारे में बात करने की कोशिश की तो अस्पताल प्रशासन ने टालमटोल करने लगा और जानकारी न होने की बात कहकर फोन काट दिया.

इसे भी पढ़ें-श्मशान घाट पर संक्रमितों के शव दाह और सरकारी आंकड़ों में अंतर

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मरीज के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. मरीज की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details