लखनऊ : कोरोना वायरस ने एक बार फिर से यूपी में दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इन मरीजों को सबसे अधिक समस्या सांस लेने में हो रही है. बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ चेस्ट फिजीशियन डॉ. आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि निश्चित तौर पर एक बार फिर से कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. इस बार ओमीक्रोन XBB.1.16 वैरीयंट की ही जिनोम सीक्वेंसिंग में पता चला है. अभी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज तो बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वायरस खतरनाक नहीं हुआ है. इसके लिए जरूरी है कि अस्पतालों में पहले से ही व्यवस्था पूरी की जाए.
डॉ. आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी अस्पताल की ओपीडी में हाल-फिलहाल में अधिक सीरियस केस नहीं आ रहे हैं. बहुत ही नॉर्मल मरीज आ रहे हैं, लेकिन जो मरीज आ रहे हैं, उनकी आरटीपीआर जांच कराई जा रही है. ताकि अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनका इलाज उसी तरह से शुरू किया जाएगा. ओपीडी में कुछ मरीज ऐसे आ रहे हैं जिन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है. वैसे तो यह नॉर्मल मरीज हैं, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते केस को लेकर इन मरीजों में नर्वसनेस और डर हो जाता है. जिसके कारण उन्हें और भी समस्या उत्पन्न होने लगती हैं. इन दिनों गले में चुभन होने की समस्या से भारी संख्या में अस्पताल की ओपीडी में मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों को गले में चुभन, हल्की सर्दी जुखाम बुखार हो रहा है और इनकी कोविड जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही हैं.
कोविड पॉजिटिव मरीजों को वायरस के डर से हो रही सांस लेने में समस्या, जानिए विशेषज्ञों की राय - यूपी में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. ऐसे में पाॅजिटिव निकल रहे मरीज कुछ ज्यादा ही संवेदनशील हो रहे हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ रही है. डाॅक्टरों के अनुसार पाॅजिटिव मरीजों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.
Etv Bharat