लखनऊ :प्रदेश में बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला हैं, वहीं छह कोविड संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस का आकंड़ा 11 हो गया है. मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के दो जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 58 हजार 406 सैंपल की जांच हुई है. फिलहाल प्रदेश के 10 जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद है, वहीं 65 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं है. इस दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत हुई. बलरामपुर में 432 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही. अलीगढ़ में 2 हजार 713 सैंपल की जांच की गई. इसके अलावा अम्बेडकर नगर में 1605 और आगरा में 1003 सैंपल की जांच हुई.
कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हुआ. सुबह नौ बजे से अभियान शुरू हुआ. पहले दिन 734 लोगों ने टीका लगवाया. पहले दिन टीका लगवाने के लिए अस्पतालों में सामान्य भीड़ थी. कोविड प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण शुरू हुआ. कोरोना से बचाव के लिए 12 जिला स्तरीय अस्पतालों व 19 शहरी-ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस, 100 शैय्या राम सागर मिश्रा चिकित्सालय, डफरिन, झलकारीबाई अस्पताल में टीकाकरण हुआ. बलरामपुर अस्पताल में कोविड टीकाकरण के नोडल रजत यादव ने बताया कि "पर्याप्त वैक्सीन है. सुबह नौ बजे से शुरू हुआ टीकाकरण देर शाम तक चला. अभी कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है. सिविल अस्पताल में टीका लगवाने के लिए सुबह से लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. वैक्सीन लगवाने के बाद लोग बेहद खुश नजर आए."