उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Covid Patient In UP : प्रदेश में मिला एक कोविड संक्रमित मरीज, 11 एक्टिव केस

प्रदेश सरकार कोविड (Covid Patient In UP) को लेकर काफी गंभीर है. कोरोना से बचाव के लिए बुधवार से लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 19, 2023, 7:54 AM IST

लखनऊ :प्रदेश में बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला हैं, वहीं छह कोविड संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस का आकंड़ा 11 हो गया है. मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के दो जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं. बीते 24 घंटे में कुल 58 हजार 406 सैंपल की जांच हुई है. फिलहाल प्रदेश के 10 जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीज मौजूद है, वहीं 65 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं है. इस दौरान लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की फिर से शुरुआत हुई. बलरामपुर में 432 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही. अलीगढ़ में 2 हजार 713 सैंपल की जांच की गई. इसके अलावा अम्बेडकर नगर में 1605 और आगरा में 1003 सैंपल की जांच हुई.

कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हुआ. सुबह नौ बजे से अभियान शुरू हुआ. पहले दिन 734 लोगों ने टीका लगवाया. पहले दिन टीका लगवाने के लिए अस्पतालों में सामान्य भीड़ थी. कोविड प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण शुरू हुआ. कोरोना से बचाव के लिए 12 जिला स्तरीय अस्पतालों व 19 शहरी-ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ. केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस, 100 शैय्या राम सागर मिश्रा चिकित्सालय, डफरिन, झलकारीबाई अस्पताल में टीकाकरण हुआ. बलरामपुर अस्पताल में कोविड टीकाकरण के नोडल रजत यादव ने बताया कि "पर्याप्त वैक्सीन है. सुबह नौ बजे से शुरू हुआ टीकाकरण देर शाम तक चला. अभी कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध है. सिविल अस्पताल में टीका लगवाने के लिए सुबह से लोगों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ. वैक्सीन लगवाने के बाद लोग बेहद खुश नजर आए."

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि "ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा के साथ टीकाकरण स्थल पर भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है. टीकाकरण के लिए लाभार्थी का पहचान पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) देखकर पंजीकरण किया. लाभार्थी कोविन पोर्टल पर भी पंजीकरण करा सकते हैं." उन्होंने बताया कि "पहले दिन 734 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविड टीके के पहली, दूसरी एवं एहतियाती डोज लगवा सकते हैं."

यह भी पढ़ें : Brijesh Pathak targeted Akhilesh : बृजेश पाठक ने हैदराबाद से अखिलेश पर साधा निशाना, सपा ने दिया यह जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details