उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्रों पर नहीं बने होल्डिंग एरिया, CMO से रिपोर्ट तलब - डॉ. रोशन जैकब

राजधानी लखनऊ में सीएमओ ने कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब के निर्देशों का पालन नहीं किया. इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कोविड प्रभारी ने सीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

सीएमओ से रिपोर्ट तलब.
सीएमओ से रिपोर्ट तलब.

By

Published : May 20, 2021, 3:42 PM IST

लखनऊ: कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर उनसे पूरी रिपोर्ट तलब की है. दरअसल, सीएमओ ने 15 मई को सेक्टर प्रभारियों एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया है. इस बाबत डॉ. रोशन जैकब ने कार्रवाई की.

सीएमओ को जारी नोटिस की प्रतिलिपि

स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए जाने थे होल्डिंग एरिया
कोविड प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बीती 15 मई को सेक्टर प्रभारियों व सेक्टर चिकित्सा प्रभारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बढ़ने के मद्देनजर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आठ से दस बेड का होल्डिंग एरिया बनाया जाए, ताकि ग्रामीण आबादी की निर्भरता सरकारी अस्पतालों पर ही रहे और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी निर्देश दिए थे कि सरकारी चिकित्सालयों जैसे बलरामपुर, लोकबन्धु, आरएसएम अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति की मांग लिखित रूप में औषधि निरीक्षक को उपलब्ध कराई जाएगी. यह व्यवस्था भी प्रारंभ नहीं हो सकी है. उन्होंने चिनहट गुरुम्बा, मलिहाबाद, मोहनलालगंज आदि चिकित्सालयों को तत्काल शुरू करने की बात कही थी, लेकिन यह भी काम नहीं हो सका. इस पर डॉ. रोशन जैकब ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंंने सीएमओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details