लखनऊ:राजधानी में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लोगों को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इसके लिए जिला अधिकारी तेजी से नये एल-1 और एल-2 हॉस्पिटल को तैयार करने के लिए मेहनत कर रहे हैं. बुधवार को डीएम अभिषेक प्रकाश चिनहट स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में बन रहे 60 बेड के कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. यह अस्पताल 24 घंटे के भीतर शुरू हो जाएगा. इस अस्पताल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है और यहां पर चार वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा तेजी से बेडों की संख्या बढ़ाने पर काम किया जा रहा है, जिससे राजधानी के हालात को सामान्य किया जा सके.
लखनऊ में 60 ऑक्सीजन बेड का कोविड अस्पताल तैयार - लखनऊ के चिनहट में 60 बेड का अस्पताल
राजधानी लखनऊ में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं. मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. मरीजों को बेड की समस्या न हो इसके लिए लखनऊ के चिनहट में एल-1 और एल-2 हॉस्पिटल बनाया गया है. बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इसका निरीक्षण किया.
कोविड अस्पताल
60 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार
राजधानी लखनऊ में बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए तेजी से काम हो रहा है. डीआरडीओ की मदद से जहां राजधानी में 3 कोविड-19 अस्पताल बनाए जा रहे हैं तो वहीं जिला प्रशासन की तरफ से भी एल-1 और एल-2 अस्पताल की संख्या को भी बढ़ाने पर तेजी से काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से जंग जीतकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने संभाला कार्यभार