उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने में कोविड हेल्प डेस्क से मिल रही मददः अवनीश अवस्थी - उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश भर में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं. अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कोविड हेल्प डेस्क स्थापना की समीक्षा की. उन्होंने हेल्प डेस्क बढ़ाने के साथ ही इनके बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : Jul 13, 2020, 5:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना को हराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक सप्ताह में दो दिवसीय बंदी की घोषणा की है. बीते शनिवार और रविवार की बंदी के उपरांत समीक्षा की गई तो उन्होंने पाया कि यह प्रयोग सफल रहा है. सप्ताह में बाजारों को खुलने के लिए पूरे पांच दिन मिलेंगे. वहीं धार्मिक स्थलों के साथ जरूरी सेवाओं को छोड़कर दो दिन की पूर्ण बंदी रहेगी. इस दौरान कोई भी इंडस्ट्री बंद नहीं होगी, बैंक खुले रहेंगे. कोविड की लड़ाई में इस समय कोविड हेल्प डेस्क से भी अच्छी मदद मिल रही है. सरकार ने इन दो दिनों के दौरान जनता से सहयोग की अपील की है.

सीएम योगी ने की कोविड डेस्क की समीक्षा

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश सरकारी विभागों, अस्पतालों और निजी क्षेत्रों को मिलाकर 38,783 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग में 4670, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 55 हैं, निजी अस्पतालों में करीब 9000, राजस्व विभाग में 559 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं. पुलिस विभाग में 1790, पंचायती राज में 930, इंडस्ट्री विभाग में 1599 और एमएसएमई विभाग में 21 हजार 513 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं. अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को कोविड हेल्प डेस्क स्थापना की समीक्षा की. उन्होंने हेल्प डेस्क बढ़ाने के साथ ही इनके बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं.

कोविड हेल्प डेस्क कर रही अच्छा काम

अवनीश अवस्थी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पुलिस थाने के आसपास, इंडस्ट्री के आसपास, अस्पताल के आसपास है और अगर उसे कोरोना का कोई लक्षण दिखाई पड़ता है तो उसे तत्काल कोविड हेल्प डेस्क तक जाना चाहिए, वहां उसकी जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि वहां पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध है, ऑक्सीजन का लेवल मापा जा सकता है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पल्स ऑक्सीमीटर 18,000 से अधिक और करीब 21 हजार थर्मामीटर उपलब्ध करा दिए गए हैं, यह बहुत अच्छी चीज है. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 1627 कोरोना संक्रमित मामले अभी तक चिन्हित किए गए हैं. हेल्प डेस्क पर 19 हजार 668 लोगों का परीक्षण किया गया है.

90 प्रतिशत तक राशन कार्ड पर खाद्यान्न सामग्री का हुआ वितरण

अपर मुख्य सचिव गृह बताया कि 3 करोड़ 56 लाख राशन कार्ड में से तीन करोड़ 20 लाख राशन कार्ड यानि कि करीब 90 प्रतिशत तक राशन कार्ड पर खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 14 करोड़ 63 लाख यूनिट में से 13 करोड़ 45 लाख यानि कि 91.90 प्रतिशत यूनिट को राशन वितरण कर दिया गया है. 7 लाख 42 हजार मीट्रिक टन खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है.

पिछले 24 घंटों में 1624 कोरोना के केस आए सामने

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1624 में कोरोना के केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन में 869 कोरोना के संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर भेजे गए हैं. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 21 लोगों की मृत्यु हुई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 955 लोगों की मृत्यु हुई है. कल तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज 24 हजार 203 ठीक हो कर घर भेजे जा चुके हैं. अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 12,972 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details