उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कोरोना संक्रमितों को मिलेगी तुरंत मदद, अलर्ट पर कोविड कमांड कंट्रोल सेंट्रल - उत्तर प्रदेश समाचार

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिला प्रशासन अब और ज्यादा अलर्ट हो गया है. हालात से निपटने के लिए कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है.

covid control command center
कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर 24 घंटे काम करेगी

By

Published : Aug 5, 2020, 4:34 PM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है. जिला प्रशासन अब सारा फोकस कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पर है. शहर में कोरोना नियंत्रण का सारा काम अब यहीं से होगा.

जिला प्रशासन ने तैनात की टीमें
लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इसके लिए एक बड़ी टीम तैयार की है. जो 24 घंटे यहां काम करेगी.

टीमों को दिए गए लक्ष्य
जिला प्रशासन के इन अधिकारियों ने यहां तैनात टीमों को दो-दो घंटे के लक्ष्य दिए हैं. इसमें मरीज सामने आने के बाद एंबुलेंस मुहैया कराने से लेकर अस्पताल में भर्ती कराने और इलाज शुरू कराने का कार्य शामिल है. इसके अतिरिक्त दो घंटों में ही दूसरी टीम मरीज के संपर्क में आने वालों को चिह्नित करेगी.

कमिश्नर और जिलाधिकारी ने लिया जायजा
कमिश्नर मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने स्मार्ट सिटी ऑफिस में बनाए गए कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर में अलग-अलग टीमों के लिए उनके कार्यों का बंटवारा किया. इन अधिकारियों ने रोजाना छह टीमों को दो-दो घंटे में अपने कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

तैयार किया जाएगा डेटा

एक अलग टीम मरीज के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की जाएगी. यह टीम इन लोगों के नाम, नंबर और पते के आधार पर जांच और आईशोलेशन की व्यवस्था करेगी. इसके साथ-साथ सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट भी कराया जाएगा. जिला प्रशासन ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को अब और ज्यादा अलर्ट कर दिया है. इसके बाद से सभी संक्रमितों को फौरन मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details