उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे हारेगा कोरोना? बिना वैक्सीनेशन लोगों के मोबाइल पर पहुंच रहा मैसेज

यूपी में जारी कोरोना वायरस संकट. बिना वैक्सीन लगे लोगों के मोबाइल पर पहुंच रहा संदेश. लखनऊ के मलिहाबाद में कई लोगों के मोबाइल पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगने का पहुंचा मैसेज.

कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 25, 2022, 7:21 AM IST

लखनऊःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस संकट (Corona crisis) जारी है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर से कोरोना से बचाव (Protection from Corona) संभव है. वहीं टीकाकरण से इस वायरस से लड़ने व बचने की क्षमता कहीं अधिक बढ़ जाती है. मगर प्रदेश मेंकोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर गड़बड़झाला की खबरें सुर्खियों में हैं. बिना वैक्सीन लगे लोगों के मोबाइल पर संदेश पहुंच रहा है. जिसमें वैक्सीन की पहली या फिर दूसरी डोज लगने की बात कही जा रही है. ऐसा संदेश देखकर लोग हैरान हैं.

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में कई लोगों के मोबाइल पर वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगने का संदेश पहुंचा. ग्रामीणों ने मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अधिकारियों से शिकायत की है. लोगों ने आईजीआरएस पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी के बहनोई का पुलिस ने काटा चालान, शांति भंग की आशंका में हुई कार्रवाई


स्थानीय निवासी मोहम्मद सुलेमान के मुताबिक 20 जनवरी को रात करीब 8 बजे उनके मोबाइल फोन पर वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाने का मैसेज आया. साथ ही दूसरी डोज लग जाने का कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) भी मिला. जिसे डाउनलोड करने पर उन्हें पता लगा कि दोनों डोज लग गई है. 21 जनवरी को सुलेमान जब सीएचसी पहुंचे तो उनको बताया गया कि आपका टीकाकरण हो चुका है.

इसी तरह ग्राम अटौरा निवासी विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने कोरोना टीकाकरण की पहली डोज (Corona Vaccination first Dose) लगवाने के लिए अपने मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन किया था. 4 दिसंबर की तारीख मिली थी. तय तारीख पर सीएचसी पहुंचे तो वहां पर बताया गया कि पहली डोज लग गई है. इसी तरह अन्य कई लोगों ने बिना टीका लगे मोबाइल पर संदेश आने की शिकायत की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details