लखनऊ :प्रदेश में बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना का एक नया संक्रमित मरीज मिला. इस दौरान एक मरीज रिकवर भी हुआ. इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है. सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के 12 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं. 24 घंटे में कुल 33 हजार 681 सैंपल की जांच हुई है. रविवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य में कोई भी पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ था. गौतमबुद्ध नगर में 40 सैंपल की जांच की गई. इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव रही. गोंडा में 780 सैंपल की जांच की गई. गाजियाबाद में 1489 और अलीगढ़ में 1347 सैंपल की जांच की गई. राहत की बात रही कि अन्य कही भी कोई रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. प्रदेश में फिलहाल सबसे ज्यादा मामले गोंडा में हैं. यहां 2 सक्रिय मरीज हैं. इसके अलावा अमरोहा, आजमगढ़, बलरामपुर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, जालौन, लखनऊ, मिर्जापुर, रायबरेली, संभल और श्रावस्ती में एक-एक एक्टिव केस है.
केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान विभाग में मनाया गया पराक्रम दिवस : आज ही के दिन दो साल पूर्व 23 जनवरी 2021 को भारत सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा हुई थी. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय द्वारा आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रेडियोथेरेपी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. तीर्थराज वर्मा उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि हम लोगों को हमेशा सीखना चाहिए, वो चाहे सामाजिक विषय, वास्तविक जीवन, इतिहास एवं भूगोल से सीखें. उन्होंने कहा कि सही को सही कहना एवं गलत का विरोध किया जाना यही सबको सीखना है.
इससे पूर्व पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. अनिल निश्चल द्वारा स्वागत संबोधन में छात्रों से आह्वान किया गया कि हमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से प्रेरित होना चाहिए. समारोह में सह अधिष्ठाता प्रो. अनित परिहार, प्रो. अतिन सिंघई एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
covid case in uttar pradesh : एक संक्रमित मरीज मिला, होम आइसोलेशन में हैं 13 लोग, इस जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस
भारत सहित दुनिया के कई अन्य देशों में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण (covid case in uttar pradesh) के मामलों से लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि काबू में हैं. उत्तर प्रदेश कई जिलों में लगातार एक्टिव केस मिल रहे हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है.
म