लखनऊ:यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अभियान जोरों पर है. मंगलवार को 28 करोड़ 91 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लग गईं. यह बाकी राज्यों की तुलना में सर्वाधिक संख्या है. वहीं, सवा करोड़ किशोरों को भी पहली डोज लग गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक 15 से अधिक 18 साल से कम के 1 करोड़ 26 लाख किशोरों को पहली डोज़ लग गयी है. यह 87 फीसद के करीब है. वहीं, 45 लाख 70 हजार से अधिक किशोरों को दूसरी डोज़ लग गयी है. बता दें कि किशोरों को तीन जनवरी से टीका लगना शुरू हुआ था.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताय कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ 28 दिन के अंतराल में लग जाती है. ऐसे में जल्द ही सभी किशोरों का सम्पूर्ण वैक्सीनेशन हो सकेगा. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग चुकी है. 18 वर्ष से ऊपर की 15 करोड़ के करीब आबादी है. इस 100 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गई है. वहीं, अन्य को मिलाकर 16 करोड़ 47 लाख को पहली डोज़ लग गयी है. वहीं, पहली डोज़ वालों की तादाद 105 फीसद हो गयी है. दूसरी डोज़ 12 करोड़ 21 लाख को लगी. 85 फीसद को दूसरी डोज़ लग गई.
ऑन द स्पॉट पंजीकरण यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज़ लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प व घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाक़ों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज़ लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज़ भी लगाई जा रही है. मौके पर ही पंजीकरण हो रहा है.