लखनऊः कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन के अंतिम चरण के पूर्वाभ्यास को लेकर गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सरकारी और निजी अस्पतालों के तमाम डॉक्टर मौजूद रहे. कोरोना वैक्सीन का अंतिम ड्राई रन सोमवार को लखनऊ के 63 सरकारी और निजी अस्पतालों में किया जाएगा.
ड्राई रन का अंतिम चरण 11 जनवरी को, कार्यशाला में डीएम ने दिए निर्देश - लखनऊ में ड्राई रन
यूपी के लखनऊ में शनिवार को कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को लखनऊ में कोरोना वैक्सीनेशन का आखिरी चरण होगा.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
कोरोना वैक्सीनेशन के दो ड्राई रन का प्रकिया पूरी हो चुकी है. वैक्सीनेशन का तीसरा और अंतिम चरण सोमवार, 11 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में किया जाएगा. राजधानी में अंतिम चरण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन गोमतीनगर इलाके के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया. कार्यशाला में लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वहां बैठे स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान उन्होंने ड्राई रन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को संबोधित किया है.
वैक्सीनेशन का आखिरी चरण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके सिंह ने बताया कि ड्राई रन का आखिरी चरण लखनऊ के 63 अस्पतालों में किया जाएगा. इन अस्पतालों में 31 सरकारी अस्पताल व 32 निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. मेट्रो प्लानिंग के अनुसार स्वास्थ विभाग द्वारा वैक्सीनेटर का काम किया जाएगा. ड्राई रन के अंतिम चरण के लिए आयोजित की गई इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के दायित्व के बारे में बताया गया है.