लखनऊः राजधानी स्थित केजीएमयू में फैकल्टी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड-19 की 16 मॉड्यूल की ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गई है. इस ट्रेनिंग में प्रत्येक स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वायरस से बचने के लिए पीपीई किट समेत हर तरह की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिए जाएंगे.
29 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं उपचार के लिए 29 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के डीन डॉ. विनोद जैन और डेंटल फैकल्टी के डीन डॉ. अनिल चंद्रा के तत्वावधान में किया जा रहा है.