उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोविड 19 टेस्टिंग मोबाइल वैन रवाना, गांव में ज्यादा सैम्पलिंग पर जोर - कोविड 19 मोबाइल वैन

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में समाज का हर वर्ग अपने स्तर पर मदद करना चाह रहा है. एक प्राइवेट कंपनी ने जिला प्रशासन से CSR के तहत मदद करते हुए प्राइवेट मोबाइल वैन दी है.

covid 19 testing in mobile van
एक प्राइवेट कंपनी ने यह प्राइवेट मोबाइल वैन दी है

By

Published : May 26, 2020, 10:59 PM IST

नोएडा:नोएडा सेक्टर-39 नए निर्माणाधीन जिला अस्पताल से गौतमबुद्ध नगर के CDO अनिल कुमार सिंह और CMO डॉक्टर दीपक ओहरी ने कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन रवाना की है. कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग वैन रवाना करने का उद्देश्य ये है कि गांव में ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग कर कोविड की प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में समाज का हर वर्ग अपने स्तर पर मदद करना चाह रहा है. एक प्राइवेट कंपनी ने जिला प्रशासन से CSR के तहत मदद करते हुए, प्राइवेट मोबाइल वैन दी है.

ऑन स्पॉट टेस्टिंग
RRT टीम, सर्विलांस टीम और जहां ट्रेसिंग होती है, वहां ये मोबाइल वैन जाएगी. इससे ऑन स्पॉट टेस्टिंग की जा सकेगी. ऐसे में ये मोबाइल टेस्टिंग वैन जिला प्रशासन के लिए मददगार साबित होगी. लोगों के बीच ये भी भ्रम है कि वो कोविड-19 पेशेंट है या नहीं. इसका भी भ्रम लोगों में दूर होगा और मोबाइल बैन की मदद से ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग की जा सकेगी.

कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास
CDO और CMO ने मोबाइल वैन रवाना कर दी, वैन में चिलर बॉक्स है, जिसमें सैम्पल रखे जाएंगे. मोबाइल वैन की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैम्पलिंग की जा सकेगी ताकि प्रभावी रूप से रोकथाम की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details