लखनऊ में उड़ी कोविड-19 के मानकों की धज्जियां - सामूहिक विवाह कार्यक्रम
लखनऊ जिले की वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ. जिनमें 3500 जोड़ों का विवाह कराया गया. मगर कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी चूक देखने को मिली. इस दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखा और न ही मास्क का प्रयोग दिखा.
लखनऊ: राजधानी के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में मंडल स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रम विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 3500 जोड़ों का विवाह कराया गया. कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी चूक देखने को मिली. इस दौरान न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही मास्क का प्रयोग वर-वधू द्वारा किया गया. इस बारे में ईटीवी भारत ने जब लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों को मास्क नहीं दिया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री स्वाति सिंह, मंडलायुक्त रंजन कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अधिकारी उपस्थित रहे.