उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

covid 19 campaign: लखनऊ समेत कई जिलों के 2 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर हुए शामिल - स्वच्छ भारत अभियान

यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों को कोविड-19 (covid 19 campaign) के बचाव एवं प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन मीटिंग की गई. स्वच्छ भारत अभियान 15 जिलों में चलाया गया.

कोविड-19 बचाव.
कोविड-19 बचाव.

By

Published : Jun 4, 2021, 4:26 AM IST

लखनऊ: यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों को संक्रमण से बचाने एवं प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन मीटिंग की गई. ऑनलाइन मीटिंग में लखनऊ, आगरा, मेरठ और मिर्जापुर मंडल के कुल 2769 लोगों को शामिल किया गया.

घर-घर निगरानी से लेकर अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल तक दी गई जानकारी

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के बचाव एवं प्रबंधन के लिए स्वछाग्रहियों और अन्य फ्रंट-लाइन वर्कर्स के लिए अभियान चलाया गया है. इस अभियान के अंतर्गत आगरा, लखनऊ, मेरठ और मिर्जापुर मंडल के कुल 2,769 लोग शामिल हुए. इसमें 1891 प्रतिभागी, 13 पनेलिस्ट और 865 लोगों को पंचायतीराज विभाग और यूनिसेफ के विशेषज्ञों द्वारा जूम के माध्यम से दिशा-निर्देश जारी किए गए. अभियान से जुड़े इन फ्रंटलाइन वर्करों में आशा बहुएं, अनम, प्रधान, निगरानी समिति सदस्य और अध्यापकों को तकनीकी सहयोग के माध्यम से घर-घर निगरानी से लेकर अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल तक की जानकारी दी गई.

पढ़ें:up corona update: 28 जनपदों में 10 से कम मरीज, कोरोना से 108 की मौत

13 हजार से ज्यादा लोगों को किया गया जागरूक

राज्य सलाहकार संजय चौहान के अनुसार, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव से जुड़े हुए 13 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के प्रति जागरूक किया गया. 2769 लोगों ने घर-घर जाकर इन लोगों को दिशा-निर्देश के बारे में जानकारियां दीं. यह अभियान लखनऊ समेत 15 जिलों में चलाया गया. इसमें लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कानपुर, झांसी, अलीगढ़, प्रयागराज, आगरा, मेरठ और मिर्जापुर के लोगों को जानकारियां दी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details