उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IAS अधिकारी की पत्नी की मौत के बाद चचेरे भाई ने लगाए गंभीर आरोप, बेटी ने नकारा

राजधानी लखनऊ में आईएएस अधिकारी उमेश सिंह की पत्नी की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. उमेश सिंह की पत्नी के चचेरे भाई ने आईएएस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं उमेश सिंह की बेटी ने कहा कि मामा का परिवार के साथ कोई संबंध ही नहीं था.

मीडिया से बातचीत करतीं IAS अधिकारी की बेटी.

By

Published : Sep 6, 2019, 10:05 PM IST

लखनऊ: आईएएस अधिकारी उमेश सिंह की पत्नी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहां उमेश सिंह की पत्नी की मौत के बाद उनके चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह ने चिनहट थाने में उमेश सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है तो वहीं उमेश सिंह और अनीता सिंह की बेटी उपासना सिंह ने राजीव कुमार सिंह के परिवार के साथ कोई संबंध न होने की बात कही है. जिसके बाद अब राजीव सिंह सवालों के घेरे में आ गए हैं.

बेटी उपासना सिंह ने कहा कि राजीव सिंह का हमारे परिवार से कोई सम्बन्ध नहीं है. वह कभी हमारे घर नहीं आए. मां अनिता सिंह बीमार थी, तब भी वह देखने नहीं आए. मैंने उनको कभी अपने घर पर नहीं देखा.

मीडिया से बातचीत करतीं IAS अधिकारी की बेटी.


उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा
आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी की गोली लगने से मौत हुई थी, जिसके बाद अनीता सिंह के चचेरे भाई राजीव सिंह ने चिनहट थाने में पति उमेश प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. मुकदमा दर्ज कराने के बाद राजीव सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया, जिसमें उन्होंने आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. आरोप लगाते हुए राजीव सिंह ने कहा कि मेरी चचेरी बहन का विवाह उमेश के साथ 1996 में हुआ था.

पढ़ें-सपा विधायक आलम बदी बोले- 'भाजपा को मुसलमानों में नजर आ रहे कीड़े'

राजीव सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बहन अक्सर परिवार के साथ मिलती जुलती रहती थी. अक्सर बातों से लगता था कि अनीता अपने पति से खुश नहीं है. उमेश प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए राजीव सिंह ने कहा उमेश प्रताप के संबंध कई महिलाओं से थे. इसको लेकर मियां बीवी के बीच में अक्सर झगड़े होते थे.

पढ़ें-लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को लगाई फटकार, फरियादियों की सुनी गई फरियाद

राजीव सिंह ने खड़े किए सवाल
राजीव सिंह ने कहा कि उमेश प्रताप सिंह अपनी पत्नी अनीता सिंह के साथ मारपीट किया करते थे. घटना से पहले भी अनीता ने अपने साथ कोई अनहोनी होने की आशंका जताई थी. घटना के बाद 1 सितंबर को हमें पता चला कि अनीता ने गोली मार ली है. इस दौरान सवाल खड़े करते हुए राजीव सिंह ने कहा कि अगर अनीता ने खुद को गोली मारी तो सर में चोट कैसे लगी.

SHO सचिन पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान राजीव सिंह ने उस कमरे का जिक्र भी किया, जिसमें अनीता ने अपने आप को गोली मारी. राजीव सिंह ने आईएएस अधिकारी उमेश सिंह के साथ-साथ चिनहट एसएचओ सचिन पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एसएचओ सचिन और उमेश एक ही गांव के रहने वाले हैं, लिहाजा सचिन आईएएस अधिकारी उमेश सिंह की मदद कर रहे हैं. राजीव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details