लखनऊ : संस्था बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोपों में एसटीएफ़ द्वारा गिरफ़्तार किए गए संजय राय उर्फ़ संजय शेरपुरिया को पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की मांग वाली अर्ज़ी विशेष सीजेएम की कोर्ट में दी गई है. कोर्ट ने अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए 2 मई की तारीख़ तय करते हुए सुनवाई के समय आरोपी को भी हाजिर करने का आदेश दिया है.
मामले के विवेचक ने आरोपी संजय शेरपुरिया को दस दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर दिये जाने की मांग वाली अर्ज़ी देकर कहा है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके संपर्कों के विषय में पूछताछ करना है, लोगों से धोखाधड़ी में उसके साथ शामिल अन्य अभियुक्तों के विषय में भी जानकारी करनी है, साथ ही महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए जाने हैं और आरोपी को बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर ले जाना है. अर्ज़ी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तारीख़ तय करते हुए कोर्ट ने कहा कि अर्ज़ी पर आरोपी की आपत्ति को सुना जाना आवश्यक है लिहाज़ा उसे रिमांड अर्ज़ी पर सुनवाई के समय कोर्ट में पेश किया जाए.