लखनऊःप्रॉपर्टी डीलर को अगवा करके लखनऊ से देवरिया जेल ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट करने के मामले में माफिया अतीक अहमद समेत अन्य सभी आरोपियों की पत्रावली को एक साथ जोड़ते हुए, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय विक्रम सिंह ने मामले में आरोप तय करने के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से तय तारीख पर अदालत में पेश करने के लिए प्रमुख सचिव गृह को आदेशित किया है.
इसके पहले सीबीआई के लोक अभियोजक की अर्जी पर कोर्ट ने आरोपी अतीक अहमद, मुख्तार यादव, आलमगीर, बलकत अंसारी, दयानंद, गुलाम मोइनुद्दीन, इरफान, गुलाम सरवर, जफरुल्ला, पवन, जकी अहमद, फारुख, महेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार, मोहम्मद उमर, नितेश मिश्र के खिलाफ दायर अलग-अलग चार चार्जशीट पर एक साथ सुनवाई की इजाजत दी.