लखनऊःराजधानी के विभूति खंड इलाके में अजीत सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में साजिश रचने के आरोपी प्रदीप कुमार सिंह और सुनील राठी के खिलाफ एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि कुमार गुप्ता ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को 19 फरवरी को जेल से तलब किया है.
इसके पहले मामले के विवेचक ने कोर्ट में आरोपी प्रदीप कुमार सिंह और सुनील राठी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर बताया कि आरोपियों ने इस हत्याकांड में मुख्य भूमिका निभाई है और इस घटना की साजिश रचने के अलावा दूसरे अभियुक्तों की मदद की है, इस घटना में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अजीत सिंह की हत्या की गई.
ये भी पढ़ेंः यूपी पहुंचीं ममता दीदी का अखिलेश यादव ने किया स्वागत, बंगाल मॉडल से बढ़ाएंगीं बीजेपी की मुश्किलें...
कहा गया कि विवेचना में आरोपियों का नाम प्रकाश में आया. यह भी दलील दी गई कि कि इस मामले में ध्रुव सिंह उर्फ कुण्टू, अखण्ड प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह उर्फ प्रिंस, अब्दुल रेहान, मनीष उर्फ बन्धन, शिवेंद्र उर्फ अंकुर सिंह, संदीप उर्फ बाबा, राजेश उर्फ वीरू और राजेश तोमर के खिलाफ पूर्व में ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. गौरतलब है कि अजीत सिंह हत्याकांड की रिपोर्ट इस घटना में घायल मोहर सिंह ने 6 जनवरी को विभूति खंड थाने में दर्ज कराई थी. एफआईआर में कहा गया है कि गाड़ी से उतरते समय कठौता झील के पास गोहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. इस घटना में जहां अजीत को 25 गोलियां लगीं, वहीं वादी मोहर सिंह के पैर में गोली लगी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप