उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा - मलिहाबाद

लखनऊ के मलिहाबाद में 12 दिसंबर 2009 को हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने दोषी पर कई धाराओं के तहत सजा के साथ ही अर्थदंड भी लगाया है. दरअसल दोषी ने अपनी सास समेत दो मासूम बच्चों का कत्ल किया था.

etv bharat
जिला एवं सत्र न्यायालय.

By

Published : Jan 24, 2020, 9:30 PM IST

लखनऊः अपर सत्र न्यायाधीश दुर्ग नरायन सिंह ने सास और साले के बेटे-बेटी की बांके से वार कर नृशंस हत्या मामले के आरोपी बुद्धा को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसके साथ ही फांसी की सजा की पुष्टि के लिए मामले की समस्त पत्रावली अविलंब हाईकोर्ट को भेजने का आदेश भी दिया है.

कोर्ट ने इन धाराओं के तहत सुनाई सजा
कोर्ट ने आरोपी बुद्धा को आईपीसी की धारा 302/34 में मौत की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जबकि आईपीसी की धारा 307/34 हत्या का प्रयास करने पर दस साल के कठोर कारावास और दस हजार रुपये का जुर्माना, आईपीसी की धारा 323/34 मारपीट करने के आरोप में एक साल सजा, धारा 452/34 हमला करने के इरादे से घर घुसने के तहत सात साल का कठोर कारावास और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

वहीं अभियुक्त को शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 में भी दो साल का कठोर कारावास और दो हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जुर्माने की आधी राशि राकेश और शेष आधी धनराशि मृत बच्चों के पिता रामचंद्र को प्रदान की जाए.

मासूमों के सिर और चेहरे पर बांके से किया था प्रहार
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि दोषी बुद्धा का यह आपराधिक कृत्य न्यायिक और सामाजिक अन्तःकरण को क्षुब्ध और झकझोर देने वाला है. उसने अपनी वृद्ध सास सुरसती देवी के सिर, गर्दन और चेहरे पर बांके से कई बार वार किया था. अपने साले रामचंद्र के दस साल के मासूम बेटे सूरज और छह साल की अबोध बच्ची शिवांकी के सिर व चेहरे पर भी कई वार किए थे, इससे उनके दिमाग व चेहरे पर हड्डी की गहराई तक गंभीर जख्म पाए गए.

बच्ची के दाहिने हाथ की तीन अगुंलियां भी कटी हुई पाई गई थीं, जिससे यह प्रदर्शित होता है कि जब हत्यारे ने बांके से बच्ची के सिर पर हमला किया होगा, तो उसने बचाव में अपना हाथ सिर पर रखा होगा. दोषी ने घटना के दौरान अपने साले को छोड़कर परिवार के सभी सदस्यों की हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: गंगा यात्रा में शामिल होना बच्चों के लिए बनी चुनौती, वार्षिक परीक्षा बनी वजह

क्या था मामला
12 दिसंबर 2009 को इस जघन्य तिहरे हत्याकांड की एफआईआर राकेश कुमार ने थाना मलिहाबाद में दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के मुताबिक रात्रि करीब दो बजे राकेश और उसकी मां सुरसती देवी तथा उसका भतीजा सूरज और भतीजी शिवांकी घर के अंदर लेटे हुए थे. तभी उसका बहनोई बुद्धा अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और धारदार हथियार से उसकी मां तथा भतीजे व भतीजी की हत्या कर दी.

आरोपी राकेश को गंभीर चोट पहुंचाकर मौके से भाग गया. राकेश ने अपनी इस तहरीर में यह भी कहा था कि 10 साल पहले उसकी बहन देशपति की शादी बुद्धा से हुई थी, लेकिन इनकी आपस में नहीं पटती थी. इसलिए उन्होंने अपनी बहन की शादी बाराबंकी में पंचाराम से कर दी था. घटना से एक दिन पहले उसकी बहन उन लोगों से मिलने घर आई थी और मिलकर चली गई थी. वहीं दोषी बुद्धा ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह देशपति और उसके दूसरे पति को मारने के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन वे दोनों नहीं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details