उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पशुधन घोटाला मामला: कोर्ट ने सुनील गुर्जर को भेजा पुलिस रिमांड पर

पशुपालन विभाग में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में निरुद्ध अभियुक्त सुनील गुर्जर को तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की गई है. यह आदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज संदीप गुप्ता ने दिया है.

पशुधन घोटाला मामला
पशुधन घोटाला मामला

By

Published : Nov 13, 2020, 9:42 PM IST

लखनऊ: भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज संदीप गुप्ता ने पशुपालन विभाग में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में निरुद्ध अभियुक्त सुनील गुर्जर की तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है. कोर्ट ने यह आदेश इस मामले के विवेचक व सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह की अर्जी पर दिया है. अर्जी पर सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुनील गुर्जर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जेल से अदालत में मौजूद था. सुनील गुर्जर की पुलिस कस्टडी रिमांड 16 नवंबर की सुबह 10 बजे से शुरू होगी.

बता दें कि बीते 8 नवंबर को अभियुक्त सुनील गुर्जर को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. विवेचक का कहना था कि अभियुक्त इस मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में निरुद्ध है. इससे अन्य अभियुक्तों की जानकारी, मामले से जुड़े साक्ष्यों का संकलन तथा विस्तृत पूछताछ भी करनी है. सुनील गुर्जर ने अन्य अभियुक्तों के साथ षडयंत्र कर करीब छह करोड़ का कुटरचित दस्तावेज तैयार किया और ठगी की है. लिहाजा इसे पांच दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में सौपा जाए.

13 जून 2020 को इस मामले की एफआईआर इंदौर के एक व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिंकू ने थाना हजरतगंज में दर्ज कराई थी. इस मामले में 10 अभियुक्तों में सुनील गुर्जर को भी नामजद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details