लखनऊः नाबालिग युवती से अश्लील हरकत करने के मामले में दो बार विवेचना करने के बाद भी पीड़ित का कोर्ट में बयान दर्ज कराए बिना अंतिम रिपोर्ट दाखिल करने पर जज ने गंभीर रूख अपनाया है. पॉक्सो के विशेष जज अरविन्द मिश्र ने अंतिम रिपोर्ट निरस्त कर दी. कोर्ट ने अपने आदेश में उठाए गए बिन्दुओं पर अग्रिम विवेचना का आदेश तो दिया ही है. साथ ही इस मामले की प्रथम विवेचक तत्कालीन सीओ कैंट तनु उपाध्याय, द्वितीय विवेचक तत्कालीन सीओ कैंट डॉक्टर वीनू सिंह और तत्कालीन एसपी उत्तरी सुकीर्ति माधव द्वारा की गई लापरवाही के बाबत आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भी भेजा है.
कोर्ट ने आदेश की एक प्रति पुलिस महानिदेशक को भी भेजने का आदेश दिया है. इस मामले की एफआईआर 28 अक्टूबर 2018 को पीड़ित की मां ने थाना पीजीआई में दर्ज कराई थी. विशेष जज ने अपने विस्तृत आदेश में कहा है कि इस मामले में पीड़ित का अदालत में बयान दर्ज कराना बाध्यकारी था. लेकिन विवेचक ने पीड़ित का सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान ही दर्ज नहीं कराया. जबकि मामला एससी-एसटी एक्ट के तहत होने के कारण इस मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की गई. कोर्ट ने कहा कि महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि इस मामले का पर्यवेक्षण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी ने किया. कोर्ट ने प्रथम विवेचक द्वारा भेजे गए अंतिम रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए अग्रिम विवेचना का निर्देश यह कहते हुए दिया था कि शपथ पत्र के आधार पर विवेचना को निस्तारित करने का औचित्य नहीं है. इस तथ्य को सभी ने नजरअंदाज कर दिया कि प्रथम विवेचक ने पीड़िता का अदालत में बयान दर्ज ही नहीं कराया है.