उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट ने LDA को MLA मुख्तार अंसारी की भाभी का मकान ध्वस्त करने से रोका - lucknow news

बाहुबली व‍िधायक मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी ने लखनऊ के डालीबाग स्थित मकान को लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनावाई करते हुए कोर्ट ने फरहत अंसारी का मकान ढहाने से रोक दिया है.

बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी
बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी

By

Published : Oct 15, 2020, 10:27 AM IST

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड पीठ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी का मकान ढहाने से रोक दिया.

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की पीठ ने एलडीए और फरहत दोनों को निर्देश दिए कि वे डालीबाग स्थित मकान पर यथास्थिति बरकरार रखें. कोर्ट ने राज्य सरकार और एलडीए को फरहत की याचिका पर जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई छह हफ्ते बाद करने का निर्णय लिया.

अपर महाधिवक्ता रमेश सिंह और एलडीए के वकील एलपी मिश्रा ने फरहत की याचिका का विरोध किया. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पीठ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई जल्दबाजी में हुई थी. राज्य सरकार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दिए गए 'ध्वस्तीकरण' के आदेश पर विचार कर निर्णय लिए जाने की जरूरत है.

बता दें कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की भाभी फरहत अंसारी ने राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित अपने मकान को बचाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. डालीबाग की करीब पांच एकड़ निष्क्रांत भूमि पर हुए लगभग 15 बड़े निर्माण ध्वस्तीकरण के दायरे में आ गए हैं. इसमें फरहत का मकान भी शामिल है.
निष्क्रांत संपत्ति वह जायदाद है, जो बंटवारे के समय पाकिस्तान में जा बसे लोगों की थी. लिहाजा अब यह संपत्ति सरकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details