लखनऊः राजधानी के चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के मामले में निरुद्ध अभियुक्त अभिषेक वर्मा उर्फ अंशु की जमानत अर्जी जिला जज सर्वेश कुमार ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया अभियुक्त का अपराध गम्भीर है और जमानत के लायक नहीं है.
फौजदारी के जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी के मुताबिक यह घटना 14 अगस्त 2021 की है. मामले की एफआईआर हेड कांस्टेबल मुरारी लाल यादव ने थाना इंदिरा नगर में दर्ज कराई थी. घटना के दिन मुरारी लाल वहां ड्यटी पर तैनात थे. 14 अगस्त को करीब 11 बजे एक मोटर साइकिल सवार ने मुरारी लाल को बताया कि एक बोलेरो सवार बहुत गलत ढंग से गाड़ी चलाता हुआ आ रहा है, उसने एक्सीडेंट भी किया है. तभी मुरारी लाल ने बोलेरो को बहुत स्पीड में आते हुए देखा तो उसे रोकने का इशारा किया. इस पर बोलेरो के ड्राइवर ने गाड़ी को बीच सड़क पर रोक दिया.