लखनऊः जिस अभियुक्त की जमानत ली, उसका फरार हो जाना जमानतदारों के लिए खासा महंगा पड़ रहा है. गुरुवार को कोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में बहुत ही सख्त आदेश पारित किया है. विशेष जज महेश चन्द्र वर्मा ने जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे मुल्जिम शब्बू के जमानतदारों की सम्पत्ति कुर्क कर उसे बेचकर जमानत की धनराशि कोर्ट में जमा कराने के आदेश दिए हैं. वहीं इसी संबंध में पूर्व में दिए आदेश का अनुपालन न करने पर रामपुर के डीएम को नोटिस भी जारी किया है.
कोर्ट ने डीएम से पूछा है कि अदालत के जमानतदारों की सम्पत्ति कुर्क करने के पूर्व के आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया है. कोर्ट ने 20 नवंबर तक स्पष्ट करने को कहा है. जवाब न आने पर कोर्ट ने कहा है कि डीएम के खिलाफ विधि के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दोबारा आदेश पारित करते हुए जमानतदारों की संपत्ति कुर्क कर बेचने और बिक्री के पैसे को जमा करना सुनिश्चित कराने को कहा है.